Facebook Shayari | फेसबुक शायरी हिंदी में
Facebook Shayari in Hindi: If you are looking for Facebook Shayari, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Facebook Shayari in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.
होश तो उनके उड़ाएंगे जनाब,
जो खुदको बहुत बड़ी तोप समझते हैं..!!!
मुझमें कमियां ढूंढने वालो,
मेरे लिये लड़की क्यों नही ढूंढ लेते..!!!
एटीट्यूड तो है पर बिना किसी बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते..!!!
गुस्से को हमेशा थूक देना चाहिए
पर सामने वाले के मुँह पर..!!!
अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा..!!!
रिश्ते सारे नही कुछ ही खाश होते हैं
बाकी सब मतलब से आपके पास होते हैं..!!!
यूं तो हम है ब्रम्हचारी,
पर जहा देखी नारी,
हमने लाइन मारी पटी तो हमारी
वरना फीर से ब्रम्हचारी..!!!
क्या कहाँ मेरा खोफ नही हैं,
नशे में हो या जीने के शोक नही हैं..!!!
सबने अपनी औकात दिखा दी
अब मेरा रुतबा देखने की बारी उनकी..!!!
बोलने से पहले ज़रा सोच ले
ज़ुबान मेरे पास भी है..!!!
देख रहे है दुश्मन बड़ी हैरानी से,
मैं आगे कैसे निकल गया इतनी आसानी से..!!!
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है,
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है,
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको,
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है..!!!
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते हैं..!!!
चेहरा तो फिर भी चेहरा है,
मुझे तो तेरे नाम के लोगो से भी नफरत हैं..!!!
लोग मेरा चेहरा देखे हो या ना देखे हो
पर मेरा नाम सुनते ही औकात पे आ जाते है..!!!
छूकर भी जिसे छू न सके,
वो चाहत होती हैं इश्क़,
कर दे फना जो रूह को,
वो इबादत होती हैं इश्क़..!!!
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं..!!!
हम अपनी मिशाल खुद हैं,
किसी ओर जैसा बनने की तम्मना नही रखते..!!!
बिना वजह के जुबान मत खोल
जितनी तेरी औकात हो उतना ही बोल..!!!
हमारा भी अपना एक रुतबा है जनाब,
की आप कोई भी हो हमे फर्क नही पड़ता..!!!
बेशक तू है समझदार,
पर मुझे समझाने की जरूरत नही हैं..!!!
मैं आदत नही, सौंक रखता हूँ
अच्छे-अच्छे को ब्लॉक रखता हूँ..!!!
जो चाहिए वो मेहनत से कमाऊँगा
मेरी माँ ने किसी की तरक्की पर जलना नही सिखाया..!!!
तू ये मत सोच टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा..!!!
आज नही तो कल,
तू भी हमारे नाम का दीवाना होगा.....!!!
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहा बगावत हमारे खिलाफ होगी..!!!
सुबह होती नही, शाम ढलती नही,
रात कटती नही, बात बनती नही,
न जाने क्या खुबी है आपमे,
आपको याद किये बिना
दिल को ख़ुशी मिलती नही..!!!
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..!!!
दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम..!!!
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है..!!!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी..!!!
सबसे खतरनाक वायरस तेरी याद है,
ना मिटा पाते है, ना डिलीट कर पाते है..!!!
मुझे तो बहुत अच्छा लगता है,
जब मैं किसी को अच्छा नहीं लगता..!!!
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम..!!!
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि
अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर
नींद मुझे नहीं आती..!!!
तू बिगड़ के भी कुछ नही उखाड़ सकता काका
हम सुधरे भी तो दिन में तारे दिखा देंगे..!!!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!!
हर किसी को मैं खुश रख सकूं
वो सलीका मुझे नहीं आता,
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का
तरीका मुझे नहीं आता..!!!
लड़की पटानी और दुश्मनों को
धूल चटानी अब तो आदत
हो गयी है हमारी..!!!
आँखों में लगाकर काजल,
जुल्फों में बसाकर बादल,
ए मेरे सनम तुम कहा चले,
हवा में ल़हरा कर आँचल..!!!
अबे वो हेलो हाँ
मैं वही हूं जिसका तू
कुछ नही बिगाड़ सकता..!!!
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है,
हम तो किसी को मुँह नही लगाते,
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते..!!!
जो आज देख के मुँह फेरते है
उनका देखने का नजरिया बदल देंगे,
और याद रखना हमारी किस्मत नही
सिर्फ दिन बुरे है, इंतेजार करो
वो भी बदल देंगे..!!!
बड़ी अकड़ से कहते हो
हूँकूमत चलती है तुम्हारी,
जरा हमारे सामने तो आओ
औकात दिखा देंगे तुम्हारी..!!!
बदनाम तो बहुत हूं मैं ज़माने में,
तू बता तेरे सुनने में
क्या किस्सा आया है..!!!
मेरी बुराई करने वालो से
मैं एक चीज कहना चाहूंगा
बेटा तुम सिर्फ बुराई कर सकते हो
बराबरी तो तुम्हारा बाप भी
नही कर सकता..!!!
तमाशा जिंदगी का हुआ और,
कलाकार सब अपने निकले..!!!
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते..!!!
भीड़ में पहचान बनाई जा सकती है,
तुम बस आगे रहना सीखो..!!!
कुछ लोग मेरी फोटो देखकर इतने EXCITED हो जाते है,
कि समझ नहीं पाते कि पहले LIKE करे या SAVE....
बराबरी सबके साथ
कर छोटे बाप के साथ नही..!!!
I hope you might have enjoyed reading these Facebook Shayari in Hindi. If you liked these Facebook Shayari, please share it with your friends on social sites.