[13+] सुविचार | Suvichar in Hindi

admin
0
Suvichar in Hindi

Top Suvichar in Hindi ( सुविचार हिंदी में )

Suvichar in Hindi: If you are looking for Suvichar, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Suvichar in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.
सफलता का रहस्य है जिंदगी के हर पल का खुला सामना करना..!!!
पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं,
पराजय तब होती है जब आप उठने से इनकार कर देते हैं..!!!
सफलता वह होती है जो हम चुनते हैं, नहीं जो हमारे सामने आती है..!!!
मदद करने के लिए सिर्फ धन की आवश्यकता नही होती बल्कि अच्छे मन की जरुरत भी होती हैं..!!!
किसी का साथ अगर तुम जिंदगी भर चाहते हो
तो उसे ये मत बताओ कि उसे कितना चाहते हो..!!!
भरोसा रखें जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है..!!!
जिंदगी का सबसे बड़ा सच है कि आपको कुछ नहीं मिलता,
जब तक आप उसके लिए पूरी तरह से काम नहीं करते..!!!
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है..!!!
जब आप अपनी जिंदगी के लिए एक लक्ष्य तय करते हो, तो आप अपनी सीमाओं को तोड़ते हो..!!!
आदमी जिन्दगी में उतना ही बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है..!!!
जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना क्योंक,
हर मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होता..!!!
मेहनत वो सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है..!!!
जिंदगी एक सफर है, इसे निकालना है तो दृढ़ता से चलना होगा..!!!
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है..!!!
जिंदगी में सफल होने के लिए, आपको अपनी क्षमताओं को जानने की जरूरत होती है, 
और उन्हें सही दिशा में उपयोग करना होता है।
जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो; ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है..!!!
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा..!!!
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए..!!!
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है, 
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!!
जिंदगी में कभी समस्याएं आने पर कभी निराश ना हो,
क्योंकि कमजोर तेरा वक्त होता है, तू नहीं..!!!
समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए जब समय हमें बदलता है तो तकलीफ बहुत होती है..!!!
सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है..!!!
जिंदगी ऐसी ना जिओ.. कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ.. कि लोग तुम्हें फिर – याद करें..!!!

I hope you might have enjoyed reading these Suvichar in Hindi. If you liked these Suvichar, please share it with your friends on social sites.

इसे भी पढ़े:

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top