[13+] मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari in Hindi

admin
0
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi ( मोटिवेशनल शायरी हिंदी में )

Motivational Shayari in Hindi: If you are looking for Motivational Shayari, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Motivational Shayari in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी..!!!

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये..!!!

जो चाहता है वो करता है, और जो करता है वो जीतता है..!!!

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं..!!!

असफलता ही आपको आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी..!!!

जिंदगी की सफलता उसकी होती है जो हिम्मत नहीं हारता..!!!

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है..!!!

इतनी देर भी मत कर देना कि सपने केवल सपने ही रह जाए और उम्र निकल जाए..!!!

मंजिले क्या है रास्ता क्या है, हौसला हो तो फासला क्या है..!!!

जब तक आप आगे बढ़ते रहेंगे, तब तक आप हर चुनौती का सामना कर सकते हो..!!!

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा..!!!

हमेशा खुश रहो, क्योंकि खुशी ही हमें आगे बढ़ने की शक्ति देती है..!!!

जब तक आप अपने अंदर की आग को जलाएंगे,
तब तक आप अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे..!!!

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून सर पर सवार है..!!!

जीत उसकी होती है जो हार नहीं मानता,
ना कि उसका होता है जो सिर्फ जीतता है..!!!
जब तक आप अपनी ताकत से नहीं टूटते, 
तब तक आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हो..!!!
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो..!!!

रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा..!!!

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो, तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो..!!!

जुनून मोटिवेशनल शायरी

"जमाना ना तेरी हार देखता है,
जमाना ना तेरी जीत देखता है,
मुसीबतों में चुनौतियों से कैसे लड़ा
जमाना तो जिद और जुनून देखता है..!!!

मेहनत से अपनी किस्मत को जांच लेंगे
जिद्दी बाप की औलाद हूं साहब
मंजिल को पाकर ही सांस लेंगे..!!!

रास्ते में आने वाले सभी रुकावटों से लड़ना सीख,
हासिल होगी तुझे कामयाबी, तू जिद पर अड़ना सीख..!!!

जिंदगी में इक उम्र होती है,
जब जुनून चरम पर होता है,
अगर तब कुछ नहीं कर पायें तो
बाद में करना बड़ा मुश्किल होता है..!!!

बडा नौकर बनने से अच्छा हैं।
कि छोटे मालिक बन जाओ
दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है
अपना रास्ता खुद बनाओ..!!!

अपनी जिदंगी से प्यार करो,
माना अंधेरा है लेकिन सुबह का इंतजार करो,
खुशी का समय भी आएगा एक दिन,
बस तुम उस रब पर एतबार करो..!!!

ये जूनून ही हमसे सब कुछ करवाता है.
सफलता की नई राह हमको दिखा है..!!!

आज की तारीख में जीयो,
कल की तारीखे कभी आती नहीं
एक बार मिलती है ज़िंदगी
बार बार ये आती जाती नहीं..!!!

जिंदगी में इंतजार नहीं कोशिश कीजिए जनाब,
क्यूंकि इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं..!!!

सपनो को पाने के लिए
मेहनत और प्रयास
आखरी सांस तक कीजिये..!!!

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है..!!!

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है..!!!

आँखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है
मंजिले आवाज देंगी सफर जारी रखो..!!!

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा;
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर;
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा..!!!

कामयाबी सुबह के जैसी होती है.
मांगने पर नही जागने पर मिलती है..!!!

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये..!!!

अपने सपनो को सांसों में रखना,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखना,
जीत तेरी जरूर होगी एक दिन,
अपने लक्ष्य को अपनी नजरो मे बनाये रखना..!!!

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा..!!!

बार बार मिली हुई असफलता ही,
व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है..!!!

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून सर पर सवार है..!!!

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है..!!!

हार गया तो क्या हुआ,
हौसला अभी जरूरी है,
सफल होने के लिए,
असफल होना भी जरूरी है..!!!

जुनून होना चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए,
सपना तो हर कोई देखता है दूसरों को बताने के लिए..!!!

सफल होने के लिए
जुनून की बहुत जरूरत होती है..!!!

हर काम आसान लगने लगता है
जब जुनून सर पर सवार होता है..!!!

खुल जाएँगे सभी रास्ते
रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू
जिद्द पर अड़ तो सही..!!!

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही..!!!

जब कदम थक जाते हैं,
तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं,
तो खुदा साथ देता है..!!!

अगर मंजिल पाने का आप में होगा जुनून,
मंजिल मिलने के बाद आपको मिलेगा सुकून..!!!

विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है,
मंज़िल तक जाने के लिए..!!!

थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है..!!!

जुनून, हौसला, और पागलपन
आज भी वही है,
मैंने जीने का तरीका बदला है
तेवर नहीं..!!!

कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मै तो हर को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है..!!!

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है..!!!"

I hope you might have enjoyed reading these Motivational Shayari in Hindi. If you liked these Motivational Shayari, please share it with your friends on social sites.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top