[13+] दो लाइन शायरी | Two Line Shayari in Hindi

admin
0
Two Line Shayari in Hindi

Top Two Lines Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Two Line Shayari in Hindi: If you are looking for Two Line Shayari, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Two Line Shayari in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.
इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है,
कि मोहब्बत कितनी गहरी है..!!!
 
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!!
 
रूह में बसा हुआ शख्स,
दिल से नही उतर सकता..!!!
 
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से 
हो सके तो बात कर किसी बहाने से..!!!

मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है,
बस तुमको सोचना ही तो है..!!!

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ..!!!

उसने पूछा विरासत में क्या चाहिए,
हमने कहा दिल की हर धड़कन..!!!

हम महक जाते हैं तुम्हारे ख्याल आने से ही
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए तो क्या बात हो..!!!

सुकून चाहते हो तो,
ताल्लुक़ कम रखो..!!!

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तु..!!!

नहीं चाहिए कोई दूसरा ख़्याल,
ज़हन में मेरे बसा है सिर्फ़ तू ही तू..!!!

हिंदी शायरी दो लाइन

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..!!!

बस एक मिलने की ख्वाहिश है तुझसे
यूँ तो मेरे पास तस्वीर बहुत है तेरी..!!

दुनिया की नज़रों से किनारा करके, 
हमने रखा हैं, खुद को तुम्हारा करके..!!!

कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर,
सबकुछ मिला बस एक उसे छोड़कर..!!!

मुझसे मत पूछ ठिकाना मेरा,
तुझ में ही लापता हूँ कही..!!!

हम कहीं भी रहे वो जेहन में रहते हैं,
शायद इसी को लोग मोहब्बत कहते हैं..!!!

मैं शायद हूं, यकीन तुम हो,
मेरे चेहरे पे ठहरी, एक हसी तुम हो..!!!

हाल पूछो तो बताऊं किस हाल में हूं,
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं..!!!

बहुत याद करती होगी वो मुझे
मेरे दिल से ये वहम क्यों नहीं जाता..!!!

हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे, 
की लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए..!!!

आजकल ठोकर पत्थर से
ज्यादा अपनो से लगती हैं..!!!

शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती..!!!

दिल का दर्द आँखों से बयान होता है,
ज़रूरी नही कि हर जख़्म का निशान होता है..!!!

कभी वक्त मिले तो गिन लेना,
कितने वादे उधार है तुझ पर..!!!

गुलजार की दो लाइन शायरी

ल़की़रें है़ तो रह़ने दो,
कि़सी ने़ रू़ठ कर गुस्से़ में शायद़ खींच दी़ थी,
उन्ही को अब बनाओ पाला़, औऱ आ़ओ क़बड्डी खेल़ते हैं..!!!

वो़ मोहब्बत भी़ तु़म्हारी थी़ नफरत भी़ तुम्हारी़ थी़,
हम़ अपनी़ वफ़ा का़ इंसाफ कि़ससे़ माँगते़..
वो़ शहर भी़ तुम्हारा़ था वो़ अदालत भी़ तुम्हारी़ थी..!!!

को़ई पू़छ रहा़ है़ मुझ़से मेरी जिंदगी की़ कीमत,
मु़झे याद़ आ रहा़ है़ ते़रा ह़ल्के से़ मु़स्कुरा देना़..!!!

बी़च आ़समाँ में था़ बात़ करते़- करते ही,
चांद इ़स त़रह बु़झा जै़से फूंक़ से दिया,
देखो़ तुम इ़तनी ल़म्बी सांस म़त लिया़ क़रो..!!!

को़ई पू़छ रहा़ है़ मुझ़से मेरी जिंदगी की़ कीमत,
मु़झे याद़ आ रहा़ है़ ते़रा ह़ल्के से़ मु़स्कुरा देना़..!!!

वक़्त रह़ता ऩहीं क़ही टिक़ क़र.
इसकी आद़त भी आदमी सी़ है़..!!!

ते़रे बि़ना ज़िन्दगी से़ को़ई शि़क़वा तो़ ऩही,
ते़रे बि़ना ज़िन्दगी भी़ लेकिन, ज़िन्दगी तो़ नही़..!!!
खामोशी ही़ भ़ली अ़ब
ह़र बात़ प़र जंग हो़ य़ह जरू़री तो़ नहीं..!!!

नाराज ह़मेशा खु़शियां ही़ होती हैं
गमों के़ इ़तने ऩखरे ऩहीं ऱहे..!!!

चूम़ लेता़ हूं ह़र मुश्किलों को़ मैं अ़पना माऩक़र
जिंदगी कै़सी भी है़ आखिऱ है़ तो मे़री..!!!

मै ह़र रात सा़री ख्वाहिशों को़ खु़द से़ प़हले सु़ला दे़ता,
हूँ मग़र रोज सुबह ये़ मुझसे पह़ले जाग़ जा़ती है..!!!

कु़छ अल़ग क़रना हो़ तो भीड़ से़ ह़ट के़ च़लिए,
भी़ड़ साहस तो दे़ती है म़गर प़हचाऩ छिऩ लेती है..!!!

मिल़ता तो़ बहु़त कु़छ है़ इ़स ज़िन्दगी में,
​ब़स ह़म गिऩती उ़सी की क़रते है़ जो हासिल़ ना़ हो स़का..!!!

एक़ प़ल देख़ लूँ तो उठ़ता हूँ
ज़ल ग़या घर जरा सा रह़ता है..!!!

कल फि़र चाँद का़ ख़ंज़र घोप के़ सीने मे
रात़ ने़ मेरी जा लेने़ की़ कोशि़श की..!!!

चाँद हो़ता ऩ आ़समाँ पे़ अग़र
हम़ किसे आप़ सा़ हसीं क़हते..!!!

मु़झे अ़धेरे मे बे-शक़ बिठा़ दिया़ हो़ता
म़गर च़राग़ की़ सूऱत ज़ला दि़या हो़ता..!!!

हिंदी शायरी दो लाइन

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा..!!!

छोटी सी ज़िंदगी में रखा क्या है
अगर इश्क़ भी बुरा है तो अच्छा क्या है..!!!

नींद नहीं आती है जिनकी याद में,
वहीं हमें WhatsApp पे मैसेज भेज के कहते हैं..!!!
Goodnight

जुनून होना चाहिए लक्ष्य को पाने का,
सपना तो हर कोई देख लेता है..!!!


तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा
याद तुझ को मेरा प्यार आएगा..!!!

कोई अपना ही सिखा जाता है जिंदगी में सबक
गैरों के रुलाने से तो सिर्फ कसक उठती है..!!!

जिन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारते,
और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये..!!!

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं,
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी..!!!

मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी..!!!

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ..!!!

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था..!!!

काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता,
जीत मेरी ही होती, चाहे कोई भी मामला होता..!!!

बुरा वक़्त भी कमाल का होता है साहब,
जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है..!!!

असल में दर्द वही होता है,
जो खुद के ज़ख्मो से बहता है..!!!

I hope you might have enjoyed reading these Two Line Shayari in Hindi. If you liked these Two Line Shayari, please share it with your friends on social sites.

इसे भी पढ़े:

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top