[13+] दिल को छू लेने वाले सुविचार | Heart Touching Quotes in Hindi

admin
0
Heart Touching Quotes in Hindi

हार्ट टचिंग लाइफ कोट्स हिंदी में | Real Life Heart Touching Quotes in Hindi

Heart Touching Quotes in Hindi: If you are looking for Heart Touching Quotes, you have come to the right place. Today, we have brought the best Heart Touching Quotes in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.
"जान बुझ के जो पिया,
उस जहर का नाम इश्क़ है..!!!"

"प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बन जाता..!!!"

"आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है..!!!"

"किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था..!!!"

"जो था तुझ पर, तेरी बातों पर, अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में, की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता..!!!"

"प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है"

"अफ़सोस ये नहीं की वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया..!!!"

"आज कल अखबार छप के नहीं बिकते,
बल्कि बिक के छपते है..!!!"

"बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग,
जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता..!!!"

"जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है..!!!"

"दुनिया में रहने की सबसे महफूज़ जगह किसी का दिल होता है..!!!"

"हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें..!!!"

"अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है,
तो समझ लेना हमने याद किया है..!!!"

"अब दूरियां ही सही रहेंगी तुझसे,
अब दिल और दर्द नहीं सह सकता..!!!"

"ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो खुदा का दीदार कौन करता..!!!"

"मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,
उसने मुझे पायदान बना दिया..!!!"

"घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है..!!!"

"जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये..!!!"

"अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे..!!!"

"अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है, जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है..!!!"

"सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है..!!!"

"हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं, लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं..!!!"

"कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था..!!!"

"पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पीता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा..!!!"

"बहुत मुश्किल होता है,
हँसकर दर्द बर्दाश्त करना..!!!"

"वो भी अब बात नहीं करते, हम भी वक्त पर सो जाते हैं..!!!"

"जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास, मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है..!!!"

"ख्वाहिशों का काफिला बड़ा ही अजीब है,
अक्सर वहीँ से गुज़रता है जिसकी कोई मंज़िल नहीं होती..!!!"

"अरे! मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ..!!!"

"हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब, झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती..!!!"

"देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै..!!!"

"हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है..!!!"

"जिंदगी में अच्छा समय बस उनका आता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते..!!!"

"इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है..!!!"

"थोड़ा डूबूँगा थोड़ा टूटँगा लेकिन फिर लौट आऊँगा,
ए ज़िंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊँगा..!!!"

"किसी ने सच कहा था तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!!"

"इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे..!!!"

"तकलीफो से गुजरकर इस कदर मजबूत हो गया हूं,
कि अब हर तकलीफ छोटी लगती है..!!!"

I hope you might have enjoyed reading these heart touching quotes in Hindi / हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी. If you liked these Hindi quotes on heart touching, please share it with your friends on social sites.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top