Quotes on Broken Heart in Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में
Broken Heart Quotes in Hindi: If you are looking for Broken Heart Quotes, you have come to the right place. Today, we have brought the best Broken Heart Quotes in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends."काश हमें पता होता की तुम हमारे साथ ऐसा करोगे तो सच मनो .. रिश्ता जोडने से पहले हाथ जोड लेते..!!!"
"प्यार हो या दोस्त एक दिन एहसास दिला ही देते हैं कि तुम अकेले हो और अकेले ही रहोगे..!!!"
"चलो टूटे हुए टुकड़ों को मिलाया जाए एक बार फिर से नया दिल बनाया जाए किसी धोखा खाए लड़की से दिल लगाया जाए..!!"
"उसे शायद मैं ये बता ना पाया, की मैं उसका दीवाना था..!!!"
"फरेबी आंखों वाली तू भी फरेबी निकली दवा कह के दर्द देने वाली तू तो करीबी निकली..!!!"
"इश्क लिख दिया प्यार लिख दिया लिख डाले दिल के जज्बात जुदाई गम दर्द की बातें कैसे लिखू वो काली रात..!!!"
"सोचा था तुझे दिल से निकाल देंगे हिम्मत भी ना कर पाए तेरी एक तस्वीर भी फोन की गैलरी से निकालने की..!!!"
"मेरे खयालों में वो कल भी मेरी थी, और आज भी मेरी है..!!!"
"जिंदगी बोझ बन गई है मेरी इस बोझ को उठाएं कैसे खुदा भी नहीं बुलाता मुझे अपने पास उसके पास जाऊं कैसे..!!!"
"उसने मेरी एक गलती की सजा देना तो सही समझा पर वह मेरा उम्र भर का प्यार नहीं देख पाई..!!!"
"कुछ अल्फाज़ रूह में बस के रह गए, बस एक एहसास के तरह बन के रह गए..!!!"
"इंसान को इंसान धोखा नहीं देता, बल्कि इंसान को उसकी उम्मीदें धोखा दे जाती है, जो वह दूसरों से रखता है..!!!"
"टूटता है तो बहुत चिंता है जनाब यह दिल का खेल है टूटने के बाद दुबारा नहीं बनता..!!!"
"अँधेरे सिर्फ रात में नहीं, कुछ लोगों अपने दिल में भी रखते है..!!!"
"दिल हमारा तोड़ कर चकनाचूर कर गए उनकी खुशी के खातिर हम उनसे दूर हो गए..!!!"
"बहुत से अल्फाजों का गला घोट दिया मैंने हां जिनमें तेरा जिक्र था वह अल्फाज लिखना छोड़ दिया मैंने..!!!"
"हमारी ख्याल अच्छी थी पर अल्फाजों से हम उन्हें समझा नहीं पाए..!!!"
"कुछ लोग इतना अच्छा दिल तोड़ते हैं कि बिल्कुल भी दर्द नहीं होता..!!!"
"मेरी जिंदगी से टूटा हर एक लम्हा हमेशा यही कहेगा तू मेरा था और मेरा ही रहेगा..!!!"
"अगर अपना भेदी ना होता तो लंका में आज भी रावण का राज होता है..!!!"
"आज की हकीकत यही है आपने सुन लिया तो सुलझ गए और सुना दिया तो आप उलझ गए..!!!"
"हमारी बेबसी के तो जनाब किससे बड़े हैं समंदर सामने है फिर भी हम प्यासे खड़े हैं..!!!"
"मेरे किरदार में यही तो खराबी है ना बनावट अच्छी है और ना ही जिंदगी सच्ची है..!!!"
"प्यार किया था हमने, उसे यूँ महफ़िल में बदनाम थोड़ी करूँगा..!!!"
"तेरे मासूम सवालों का जवाब तो था मेरे पास पर तेरी मासूमियत देखकर वह कड़वा सच बोल ना पाया..!!!"
"अक्सर लोग समझदार बन जाते है, अपनों के हाथों बेवकूफ बनने के बाद..!!!"
"तेरी बेवफाई के किस्से का क्या गान करूं अरे तेरी इज्जत ही कितनी है जो मैं तुझे बदनाम करूं..!!!"
"प्यार हो या दोस्त एक दिन एहसास दिला ही देते हैं कि तुम अकेले हो और अकेले ही रहोगे..!!!"
"मैं ज़िंदगी समझने में लगा हुआ था, वो मुझे दुनिया समझा गई..!!!"
"वो लकीरों में नहीं लेकिन, खयालो से कोई नहीं निकाल सकता..!!!"
"कुछ गलती तो तुम्हारी भी रही होगी वरना हम दोनों के बीच इतने फासले ना आए होते..!!!"
"फर्क सिर्फ इतना था कि उसे गैरों के पीछे भागना था और मुझे सिर्फ उसके पीछे..!!!"
"ज़िंदगी की हर कहानी तुम्हारे बिना अधूरी लगने लगी..!!!"
"नींद का क्या कसूर? जो आती नहीं रांतभर कसूर तो उस चेहरे का है जो हमें सोने नहीं देती..!!!"
"यह मोहब्बत बड़ी कमाल की चीज होती है मिल जाए तो मजा है बिछड़ जाए तो सजा है..!!!"
"दिल से निभाया था मैने और दर्द भी मुझे दिल से मिला..!!!"
"दर्द भी उनको मिलता है, जो रिश्ते दिल से निभाते हैं..!!!"
"वो मेरी सोच में बसी हुई है और सोच को बदलने में वक्त लगता है..!!!"
"कुछ इस तरह अपनी तमन्नाओं को सुलगता हूं आंखें भीगी होती है फिर भी चेहरे से हंसता हूं..!!!"
"टूट गया हूँ इसलिए अकेला हूँ वरना भीड़ में मैं भी आता हूँ..!!!"
"मुझको वो पल भर की खुशियां नहीं चाहिए जिसके बदले तूने मुझे आंसुओं से तोला था..!!!"
"वह जो मेरे दिल में रहते थे जान की तरह एक दिन छोड़कर चले गए मेहमान की तरह..!!!"
"कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए..!!!"
"मेरे खयालों में वो कल भी मेरी थी, और आज भी मेरी है..!!!"
"पूरी समंदर मिली फिर भी प्यासे रहे..!!!"
"आंसुओं के धागे तू पिरोएगा जिस तरह तुमने तोड़ा है दिल मेरा तेरा दिल टूटने पर तू भी रोएगा..!!!"
"शुक्रिया-ए-मोहब्बत मुझे आगाह करने के लिए तूने सिखा दिया मुझे कि हर शक्स वफादार नहीं होता..!!!"
"हमने तो उन्हें पूजा था एक मूरत की तरह और उन्होंने हमें चाहा एक जरूरत की तरह..!!!"
"किसी को आप जरूरत से ज्यादा चाहोगे ना तो पलट के वह आपको जरूरत से ज्यादा ही hurt करेगा..!!!"
"तुमसे अच्छी तो तेरी यादें है यारा इन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा..!!!"
"कुछ बोलने से पहले हजार बार सोच लीजिए क्योंकि आपका एक लफ्ज़ काफी है किसी का दिल तोड़ने के लिए..!!!"
"मोहब्बत की मरघट में कितने ही आशिक दफन हो गए आती थी जिनसे खुशबू-ए-बहार की वो दुपट्टे उनके कफन हो गए..!!"
"मेरी बरकत को तुमने किसी और का नाम दे दिया तुमने निकाह पढ़ ली और हम शायर बनकर रह गए..!!!"
"रिश्ता टूट गया लेकिन दिल से हम आज भी साथ है..!!!"
"कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे, बस इतना याद रखो.. तुम मेरे थे, मेरे हो, और मेरे ही रहीगे..!!!"
"मैं दिल हूँ, और तुम साँसे हो मेरी, में जिस्म हूँ, और तुम जान हो मेरी..!!!"
I hope you might have enjoyed reading these broken heart quotes in Hindi / ब्रोकन हार्ट कोट्स इन हिंदी. If you liked these Hindi quotes on broken heart, please share it with your friends on social sites.