Quotes on Mahadev in Hindi | महादेव कोट्स हिंदी में
Mahadev Quotes in Hindi: If you are looking for Mahadev Quotes, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Mahadev Quotes in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है,आया हूं जबसे आपकी शरण में खुद को हर दुख से दूर पाया है..!!!
"शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबकी दुःखों का शमन मिलता है।महादेव की भक्ति में मन लहराता है,हर दर्द का मरम मिलता है..!!!"
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं..!!!जय महाकाल
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है..!!!
"महादेव की ज्योति से जगमगाती रात है,उनके ध्यान में ही मन को सुकून का साथ है।हर हर महादेव के भगवान,उनकी कृपा से ही मिलता है सुख का अन्बूत वर्ष..!!!"
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए..!!!जय महाकाल
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,जिसने जंग रातों में जीती वही सूर्या बनकर निकालता है..!!!
"भोले नाथ की जय कहो, मन से भक्ति करो,उनकी कृपा से ही मिलता है जीवन सफलता का सार।महाकाल के ध्यान में खोकर,मिलता है आत्मा को मोक्ष का सार..!!!"
किसी ने मुझ से कहा, इतने खूबसूरत नहीं हो!मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!!जय भोलेनाथ
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैरहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,लेता है जो भी दिल से महादेव का नामएक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!!!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं..!!!हर हर महादेव
"महादेव की भक्ति में खो जाओ,उनके चरणों में आत्मा को समर्पित करो।उनके ध्यान में मन को लगाओ,सबके दुःख और कष्ट हो जाएं हर दिन खत्म करो..!!!"
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं..!!!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गईमैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गई..!!!
"हर हर महादेव का नाम लिया करो,उनके ध्यान में जीवन को सजाया करो।उनकी कृपा से ही मिलता है जीवन का सार,महादेव के भक्ति में ही सुख-शांति की तलाश किया करो..!!!"
तन की जानेमन की जानेजाने चित की चोरीउस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी..!!!
खामोश रहता हूँ, मजाक भी बनता हूँ,कह दो ज़माने से यारों, महादेव का भक्त हूँ,तांडव करना भी जानता हूँ..!!!
"जिसके दिल में महाकाल का वास होता है,उसके जीवन में कभी अज्ञान नहीं होता..!!!"
"शिव के भगवानी रूप की जय कहो,उनकी ध्यान में ही मन को लहराओ।हर दर्द का विघन हो जाए दूर,महादेव के भक्ति में मन को भरपूर..!!!"
दिल सच्चा, कर्म अच्छा,बाकी सब महादेव की इच्छा..!!!
भोलेनाथ का भजन करो,जीवन की हर परेशानी दूर करो..!!!
अद्भुत भोले तेरी मायाअमरनाथ में डेरा जमायानीलकंठ में तेरा सायातू ही मेरे दिल में समाया..!!!
शिव की महिमा अपरम्पार,जो समझा वो ही सच्चा योगी..!!!
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बादपा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!!
"शिव के भक्ति में ही सुख और शांति है,उनके ध्यान में ही जीवन का अर्थ पाया जाता है।हर हर महादेव की जय कहो,उनकी कृपा से ही सफलता का मार्ग दिखाया जाता है..!!!"
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया..!!!
"महादेव की जय कहो, जिन्हें ध्यान में लिया करो,उनकी कृपा से ही जीवन में सुख-शांति का संचार हो।हर हर महादेव की भक्ति में मन लहराए,उनके आशीर्वाद से ही जीवन की हर मुश्किल को पार किया जाए..!!!"
"हर हर महादेव! उनकी कृपा से ही जीवन का सच्चा आनंद मिलता है..!!!"
लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ,पर वह क्या जाने मै तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ..!!!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!!
"जिनके शिव भक्ति में दिल सजीव हो,उनके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता..!!!"
"जो भक्त महादेव के प्रेम में लिपटे होते हैं,उन्हें कभी भी कोई भय नहीं सताता..!!!"
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, में तो भस्मधारी हूँ,भस्म से होता जिनका श्रृंगार, में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ..!!!
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से..!!!
ना जाने किस भेष में आकर , काम मेरा कर जाता है,में जो भी मांगू मेरा महादेव , वो मुझको चुपके से दे जाता है..!!!
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं..!!!
लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नही आएगा..!!!
हर हर महादेव
हाथ से दिया गया दान और मुख से लिया गया महादेव का नामकभी व्यर्थ नहीं जाता..!!!
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है पर मेरे साथ खड़ा है,जब भी संकट आए मुझ पर मेरा ‘महाकाल’ मेरे साथ खड़ा है..!!!
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया..!!!
गले मे साँप की माला, आसन मे शेर की खाल,तीनों लोक थर थर काँपे, जब तांडव करे महाकाल..!!!
गरज उठे गगन सारासमंदर छोड़े, अपना किनाराहिल जाये जहान साराजब गूंजे महादेव का नारा..!!!
शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी..!!!ॐ नमः शिवाय
उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है,यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है..!!!
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए ,बाबा होश में थे हम मदहोश होते चले गए ,जाने क्या बात है महादेव के नाम में ,ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए..!!!
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैंलोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूंपर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है..!!!
शिव खोजने से नहीं मिलते,उनमे खो जाने से मिलते हैं..!!!जय भोलेनाथ
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं..!!!
"कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय..!!!"
जय श्री महाकाल
तू ही पर्वत तू ही कंकर,तू ही शांत तू ही भयंकर,रण में रूद्र घरों में ‘शंकर..!!!ॐ नमः शिवाय
"जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की..!!!"
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है,प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है..!!!जय महाकाल
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं..!!!हर हर महादेव
"महादेव का ध्यान करने से अंतरात्मा में शांति और स्थिरता की प्राप्ति होती है..!!!"
महादेव का नाम वो मंत्र है,जिसे जपते ही मन के द्वार खुलते हैं..!!!हर हर महादेव
परवाह नही मुझे किसी के साथ की,जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की..!!!जय भोलेनाथ
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वासमें ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसारॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत..!!!
हर पल, हर कण में शिव हैं;बस देखने की दृष्टि होनी चाहिए..!!!
काल अनेक महाकाल एक,देव अनेक महादेव एक,शक्ति अनेक शिवशक्ति एक,नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक..!!!जय महाकाल
"शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी..!!!"
ॐ नमः शिवाय..
"महादेव की कृपा से ही जीवन में शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है..!!!"
मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं,आज अगर मैं खुश हूं तो यह अहसास भी तुम्हारा है..!!!हर हर महादेव
काल भी तुम और महाकाल भी तुमलोक भी तुम और त्रिलोक भी तुमशिव भी तुम और सत्य भी तुम..!!!
"एक लम्हा सौ सवाल सौ मै सिर्फ तेरा ख्याल..!!!"
भोले आए आपके द्वार,भर दें जीवन में खुशियों की बहार,ना रहे जीवन में कोई भी दुख,हर ओर फैल जाए सुख ही सुख..!!!
"जो बंधन में है वो जिव है
जो बंधन मुक्त है वो शिव है..!!!"
"जिस समस्या का न कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय..!!!"
बोल बम बम भोले
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,मैं तो भस्मधारी हूं,भस्म से होता जिनका श्रृंगार,मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं..!!!
सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उन शिव जी के चरण में,बने उन शिवजी के चरणों की धूल,आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल..!!!
"कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म है,
मैं किसी का बुरा न करू यह मेरा धर्म है..!!!"
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओरसब बोले बम बम मचाये शोरतुम भी भज लो हम भी भज ले,ॐ नमः शिवाय गाओ चारो ओर..!!!
"वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय..!!!"
ॐ नमः शिवाय..
" ख़ाक मज़ा है जीने में
जब महाकाल ना बसे हो सीने में..!!!"
जय महाकाल
"शिव को पाना चाहते हो तो नजरिया बदलिए
शिव आपको कण कण में दिखेंगे..!!!"
"ग़रज़ उठे ये गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा..!!!"
"तू ही शब्द तू ही शब्दकोष है,
तू ही आरंभ तू ही अंत है,
तू ही आज तू ही कल है,
वो शिव है वो शिव है..!!!"
हर हर महादेव
बस एक फूल,और एक बेलपत्र,एक लोटा हो जल की धार,इतने में ही भोलेनाथ कर देंहम सबका उद्धार..!!!
"महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम
और मेहनत से किया गया काम
कभी विफल नहीं जाता..!!!"
"हर हर महादेव। शिव की भक्ति में ही मनुष्य का उद्धार है..!!!"
"ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती है
जब मेरे महादेव की अदालत चलती है..!!!"
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैजो भी आता है भोले के द्वारकुछ न कुछ जरूर मिलता है..!!!
"जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाता है
सारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो जाता है..!!!"
I hope you might have enjoyed reading these Mahadev quotes in Hindi / महादेव कोट्स इन हिंदी. If you liked these Hindi quotes on Lord Shiva, please share it with your friends on social sites.
Source: ChatGPT, navbharattimes