[13+] बेटी पर सुविचार | Daughter Quotes in Hindi

admin
0
Daughter Quotes in Hindi

Quotes on Daughter in Hindi | बेटी पर अनमोल वचन

एक बेटी भगवान का एक अनमोल उपहार है जो हमारे जीवन में अपार खुशी, प्यार और आशीर्वाद लाती है। 

बेटी पर अनमोल शब्द या सुविचार हमारी बेटियों के लिए प्यार, प्रशंसा और प्रशंसा व्यक्त करने का सबसे सरल लेकिन सबसे शक्तिशाली तरीका है।

बेटी पर अच्छे विचार उन्हें अपने सपनों को हासिल करने, चुनौतियों से पार पाने और खुद का सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। ये शब्द उनका हौसला बढ़ा सकते हैं, उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं और उन्हें दुनिया का सामना करने की ताकत दे सकते हैं।

“बेटी है कुदरत का उपहार जीने का इनको दो अधिकार..!!!”

“बेटी तो बादल की तरह होती है, जो आसमान को छूने की कोशिश करती है..!!!”

“जरूरी नहीं कि चिरागों से ही रोशन हो जहां,
घर में उजाले के लिए एक बेटी ही काफी है..!!!”

“बेटी एक उम्मीद की किरण होती है,
जो जीवन को समृद्ध कर देती है..!!!”

“माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम..!!!”

“बेटियां सभी के नसीब में कहां होती है,
घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती है बेटियां..!!!”


“अजीब है इन बेटियों की अदा,
खुद टूट कर भी किसी को टूटने नहीं देती हैं..!!!”


“जब एक बेटी खुद को सशक्त बनाती है,
तो पूरा परिवार सशक्त हो जाता है..!!!”


“बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती हैं..!!!”


“बेटी से प्यार देना एक सोंच है,
बल्कि एक ज़िन्दगी का अहसास है..!!!”


“हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां..!!!”


“बेटियाँ स्वर्ग की कीमती दुलारियाँ होती हैं,
जो अपने पिता के लिए महत्वपूर्ण होती हैं..!!!”


“एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी..!!!”


“बेटियों से जुड़ी हर एक बात मिठास भरी होती है,
क्योंकि वे अपने माता-पिता के दिल की धड़कन होती हैं..!!!”


“बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है,
लेकिन बेटियां तो दो-दो घर को स्वर्ग बनाती है..!!!”


“बेटी हैं तो हर घर में खुशियां बहाए,
प्यार का पुधिया उगलाए..!!!”


“हर बेटी को पिता तो मिल जाता है,
पर हर पिता के भाग्य में बेटी नही होती..!!!”



“बेटियाँ भगवान का आशीर्वाद होती हैं,
जो गृह को सुंदरता और प्रेम से भर देती हैं..!!!”


“बेटी हर पिता का अभिमान होती है,
जो उसे विजयी बनाती है..!!!”


“बेटी की हंसी दुनिया को रोशनी देती है,
जो उसके आसपास चमक उठती है..!!!”


“बेटी वो शक्ति है, जो परिवार को सामर्थ्य देती है,
समाज को सुदृढ़ करती है और देश को महान बनाती है..!!!”


“बढ़ जाती है आंखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियां ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर..!!!”

“चांद की चमक सूरज का तेज,
मेरी बेटी है लाखों में एक..!!!”

“हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती हैं..!!!”

“लड़किया खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते है..!!!”

“जिंदगी में खास होती हैं बेटियां, कुछ अलग ही इनका एहसास होता है,
दूर होकर भी रहें हरदम दिल के करीब, इसलिए मां-बाप को इनपर नाज होता है..!!!”

“सब ने पूछा बहु दहेज में क्या क्या लेकर आई,
लेकिन किसी ने यह नही पूछा बेटी क्या छोड़कर आई..!!!”

“ख्वाबों के पंख पसारने को तैयार है,
मेरी बेटी बुलंदियों को छूने को तैयार है..!!!”

“उसके घर में कभी लक्ष्मी वास नहीं करती,
जो मां होकर भी बेटी की आस नहीं करती..!!!”

“बेटियां तो घर की मेहमान होती हैं,
इस बात से वो सदा अनजान होती हैं,
छोड़ना पड़ता है एक दिन इन्हें बाबुल का घर,
क्योंकि, ये किसी अनजान की पहचान होती हैं..!!!”

“घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर, बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है..!!!”

“चिड़िया मेरे आंगन की अब कहीं और चहचहाती है,
पिता की यादों से भी कहीं बेटी ओझल हो पाती है..!!!”

“ख्वाहिशें दबाकर दूसरों की खुशियां ढूंढती हैं,
ये तो बेटियां है यह अपने लिए कहां जीती है..!!!”

“हजारो रंग है जिंदगी में उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ..!!!”


“लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता,
बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता..!!!”


“बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी माँ-बाप की जान है..!!!”

“तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है..!!!”

“माता लक्ष्मी का रूप होती हैं बेटियां,
इनके कदमों से सुख-समृद्धि चली आती है..!!!”

“बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और सबकी जान होती हैं..!!!”

“लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ..!!!”

“सारे ग़मों को दामन में छिपा लेती हैं,
ये बेटियां ही हैं, जो घर में खुशियां फैलाती हैं..!!!”

“कौन कहता है कि नहीं होते सीने में दो दिल,
पूछना है, तो यह ससुराल में बैठी बेटी से पूछो..!!!”

“अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है..!!!”

“घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ..!!!”

“अपनी बेटी को चाँद की तरह मत बनाओ की हर कोई उसे घूर सके,
बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाए..!!!”

“पिता का प्यार तो हर बेटी को मिलता है, मगर,
बेटी का प्यार मुश्किल से नसीब होता है..!!!”

“कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है, बेटियाँ घर की रौनक होती है,
अरे जरा जाकर पूछो उनसे, जिनकी कलाई आज भी सुनी है..!!!”

“बेटी की हर ख़्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियाँ कभी भी अधूरी नहीं होतीं..!!!”

Betiya Quotes in Hindi

“बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है, माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है..!!!”

“फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,
बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है..!!!”

“ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं,
मैं हूँ एक बेटी, आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूँ..!!!”

“बेटियां तो इस पूरे संसार का आधार होती हैं,
इन्हें बोझ समझने वालों की किस्मत खोटी होती है..!!!”

“जिंदगी की सबसे बड़ी पहेली होती है बेटी,
हर मां की सबसे अजीज सहेली होती है बेटी..!!!”

“बेटे घर के दीपक तो बाती हैं बेटियां,
बिना इनके चिराग रोशन नहीं हुआ करते..!!!”

“हर रिश्तों के मोल वो खूब समझती है,
ये बेटी ही है, जो पूरे परिवार को बांधे रखती है..!!!”

“जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!!”

“खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ,
घर को रोशन करती है बेटियाँ,
लड़के आज है, तो आने वाला कल है बेटियाँ..!!!”

“चाहे जितने भी फूल लगा लो आंगन में,
घर में महक तो बेटी के आने से होगी..!!!”

“एक पिता ने क्या खूब कहा की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ, कि मेरी तकदीर बुलंद है..!!!”

“किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है..!!!”

“बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए, बस वहाँ होती हैं..!!!”

“मुश्किल में भी बेटियां रखती हैं हर बात का ख्याल,
झट से पहचान जाती हैं ये मां-बाप के दिल का हाल..!!!”

Beti Quotes in Hindi

“खुद संतोष कर घर में खुशिया बिखेरती है ये बेटिया !!
खुद टूटकर भी परिवारों को जोडती है बिटिया..!!!”


“जाने कितनी परियों ने मिलकर अर्जियां दी थी,
तब खुदा ने इस दुनिया को बेटियाँ दी थी..!!!”


“जिस दिन बेटियां पैदा होने पर खुशियों बनाई जाएंगी,
उस दिन हमारा देश सही में तरक्की कर लेगा..!!!”


“आसमान में चिड़िया की चहक
और घर में बेटी की महक अनमोल है..!!!”


“घर में न हो बेटी तो घर सूना लगता है
जिगर का टुकड़ा हो दूर तो घर में कहाँ माँ का मन लगता है..!!!”


“जिस घर में होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ..!!!”


“साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है..!!!”


“हर उस घर में खुदा की रहमत बरसती है
जिन घरों में बेटियां हँसती है..!!!”


“अपनी बेटी को बड़े होते देखना ही
संसार का सबसे बड़ा सुख है..!!!”


“वो चिराग क्या रोशनी करेंगे,
बेटियां उजाला करने के लिए काफी है..!!!”


“बेटी मां लक्ष्मी का रूप होती है,
बेटी मां सरस्वती का स्वरूप होती है..!!!”


“बेटी को चांद जैसा मत बनाओ, कि हर कोई घूर घूर के देखे
उसे सूरज जैसा बनाओ, ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए..!!!”


“छोटी उम्र में ही मां-बाप के हर सुख दुख में खड़ी हो जाती हैं
किसी ने सच ही कहा है बेटियां छोटी उम्र में ही बड़ी हो जाती हैं..!!!”



“बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर..!!!”


“बेटियाँ वो प्यारा सा फूल है
जो हर बाग़ में नहीं खिलता..!!!”


Beti Thought in Hindi

"मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!!!"



"एक मां का खज़ाना उसकी बेटी होती है..!!!"



"किसी ने सोना किसी ने चांदी किसी ने सारी दौलत ही दे दी
हमने उनका घर बसाने के लिए अपने घर की रौनक ही दे दी..!!!"



"ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम..!!!"



"लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में,
जीवन में खुश्बू तो Beti के आने से ही होगी..!!!"



"बहु और बेटी में एक ही फर्क होता है
बेटी गुड की तरह मीठी होती है और बहु नमक की तरह होती है।
इसलिए जैसे नमक के बिना सबजी अधुरी है उसी तरह बहु के बिना घर अधूरा है..!!!"



"हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ..!!!"



"जो लोग दहेज में पैसे मांगते है
उन्हें भीख दीजिये अपनी बेटी नही..!!!"



"बेटियाँ कमजोर नहीं होतीं है,
बंदूक से नहीं खेलती तो क्या हुआ,
पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है..!!!"

"नसीब वालों की पहली औलाद बेटी होती है..!!!"


बेटी पर अनमोल वचन, उद्धरण, कविता या ज्ञान के सरल शब्दों के रूप में दिए गए हैं जो हमारी बेटियों के लिए हमारे प्यार और स्नेह की गहराई को व्यक्त करते हैं। आखिरकार, एक बेटी गर्व, खुशी और तृप्ति का स्रोत है, और यहाँ जीवन.com पर हम अपने शब्दों के माध्यम से उनके प्रति अपना आभार और प्यार व्यक्त करते है।

Also read: 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top