Dosti Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में
Dosti Shayari in Hindi: If you are looking for friendship shayari in Hindi, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best dosti shayari for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती..!!!
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते..!!!
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता..!!!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है..!!!
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया..!!!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे..!!!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, और ना ही किसी के कदमों में..!!!
ना किसी लड़की की चाहत, ना पढाई का जज्बा था,
बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था..!!!
तारीफों के अल्फाज तुम्हारे दिल को छू गए
ए खुदा शुक्रिया तुम्हारा तूने हमें चाहने वाले दोस्त दे दिए..!!!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो..!!!
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता..!!!
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते..!!!
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे ही दुनिया देखते है..!!!
दोस्ती वो नहीं जो ज्ञान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती हैं..!!!
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं..!!!
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो..!!!
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती..!!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..!!!
तेरी दोस्ती भी क्या कमाल थी
वह जिंदगी एक अलग ही धमाल थी..!!!
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी..!!!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया..!!!
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा..!!!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..!!!
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो,
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी..!!!
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे..!!!
कहते है दिल की बात किसी से बताई नहीं जाती,
पर दोस्त तो आईने होते है और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती..!!!
लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ है..!!!
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे
बरसो बाद मिलने पर दोस्ती,
सीने से लगा लेती है,
और मोहब्बत, नज़रें चुरा लेती है..!!!
हमारी दोस्ती इरादो से एकदम नेक है
हमे हमारे अलावा कोई और अच्छा नहीं लगता..!!!
मेरे दोस्त जो मजा तुझे तंग करने में है
वो मजा किसी और चीज में कहां..!!!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!!!
हमारे यार हुकुम के वो इक्के हैं
जिनके सामने सारे बादशाह भी गुलाम है..!!!
कोई कितना कुछ भी क्यों ना कमा ले साहब
दोस्ती से बड़ी कमाई दुनिया में कोई नहीं होती..!!!
अभी तक पैदा नहीं हुई ऐसी कोई हस्ती
जो तोड़ सके हम दोनों की दोस्ती..!!!
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया..!!!
दोस्ती का रिश्ता हम सबसे अलग होता है,
दोस्तों की दोस्ती जीवन का सबसे अमूल्य रत्न होता है..!!!
मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना..!!!
मुझे लाखों की जरूरत नहीं तु तो करोड़ों में एक है..!!!
दोस्तों की महफिल में हर गम का बेगाना है
दोस्तों से है असली जिंदगी ये सबने माना है..!!!
जरूरी नही की लडक़ी का प्यार गर्लफ्रेंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती..!!!
दोस्ती वह प्यार नहीं जो होकर बिखर जाए
दोस्ती वह जुनून है जो मर के भी ना उतर पाए..!!!
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,
मुलाकाते कम होने से दोस्ती कम नही होती..!!!
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा..!!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!!
जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे
और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे…
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे..!!!
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त..!!!
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते..!!!
ना कोई हमदर्द है ना कोई महबूब है
बस यह जिंदगी हमें दोस्तों के साथ कुबूल है..!!!
एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है..!!!
हमारी दोस्ती की दास्तां वक्त से परे है
तभी तो दोस्ती निभाने के लिए हरदम खड़े हैं..!!!
अगर कोई उसे कुछ कह दे तो मैं सह नहीं सकता
एक दोस्त है मेरा जिसके बिना मैं रह नहीं सकता..!!!
वह मेरी धड़कन में उसकी सांस हो
हम दोनों की दोस्ती इतनी खास हो..!!!
करीब उसके रहो दोस्त जो तुम्हारे
बुरे वक्त में बोले मैं तुम्हारे साथ हूं..!!!
मैं जिंदगी भर खुदा का कर्जदार रहूंगा
उसने तेरे जैसा यार जो दे दिया है..!!!
मुझे रोता देखकर वो हंसना भूल जाते हैं
मेरे वो बचपन के दोस्त मुझे बहुत याद आते हैं..!!!
कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में,
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है,
चल बता उदास क्यूँ है..!!!
हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती
ज़िन्दगी ग़मों से दूर नहीं होती,
ऐ दोस्त दोस्ती को संजो कर रखना
दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती..!!!
हमें हमारे दोस्तों से ही प्यार है
बाकी सारी दुनिया बेकार है..!!!
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं..!!!
दोस्तों की दोस्ती में एक अलग सा नूर है
मानो जैसे खोटा सिक्का भी कोहिनूर है..!!!
ना किसी को पाने की ख्वाहिश ना किसी के होने के बात
चार दिन की जिंदगी में हम खुश हैं अपने दोस्तों के साथ..!!!
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे..!!!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा..!!!
कम पढाई और ज्यादा मस्ती है
ऐसी हम दोनों की हस्ती है..!!!
दोस्त की गाली में भी सुकून का प्यार है
एक वही तो है जो इस दिल का दुलार है..!!!
तू मेरा वो दोस्त है जिसके साथ
फोटो तो बहुत कम है लेकिन यादें बहुत है..!!!
हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन,
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है..!!!
सालो बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा,
मिलना हुआ तो फिर मिलेंगे ख्वाबो में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में..!!!
लड़कियों को चाहने वाला बिखर जाता है,
और दोस्ती को पाने वाला निखर जाता है..!!!
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ,
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो..!!!
जब सब बन जाते हैं पराए दुनिया देती है दुहाई,
तब सिर्फ काम आता है दोस्त जैसा प्यारा भाई..!!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में..!!!
समंदर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी
दोस्त न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की..!!!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे..!!!
फोन में पड़े वह नंबर पुराने हो गए
दोस्तों की आवाज सुने हुए जमाने हो गए..!!!
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं..!!!
I hope you might have enjoyed reading these dosti shayari. If you liked these dosti / friendship shayari in Hindi, please share it with your friends on social sites.
Also read: