[13+] पिता पर सुविचार | Father Quotes in Hindi

admin
0
Father Quotes in Hindi

पिता पर अनमोल वचन (Quotes on Father in Hindi)

Father Quotes in Hindi: पिता हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। पिता पर ऐसे कई सुविचार हैं जिन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी प्यार से याद किया जाता है और साझा किया जाता है। फादर कोट्स इन हिंदी हमारे जीवन में पिता के महत्व, उनके प्यार, मार्गदर्शन और बलिदान को खूबसूरती से चित्रित करते हैं। माता-पिता बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं, और फादर कोट्स इन हिंदी उन शिक्षाओं और पाठों को दर्शाते हैं जो हमारे पिता हमें देते हैं। फादर्स डे और जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करने के लिए हिंदी में पिता पर कोट्स भी साझा किए जाते हैं। 


“बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं..!!!”
"मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है..!!!”

“दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है..!!!”

“दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास..!!!”

“अगर जिंदगी में कामयाब होना है, तो पिता का होना बहुत जरूरी है,
एक वो ही इंसान है, जो खुद से भी ज्यादा कामयाब अपने बच्चों को देखना चाहता है..!!!”

“इस दुनिया की भीड़ में नसीब भी आप है, करीब भी आप हैं,
वह खुदा भी है और जिंदगी भी है, वह मेरे पापा ही हैं..!!!”

“अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं..!!!"

“मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे..!!!”

“मेरी दुनिया में आज जो इतनी दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है..!!!”

“सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत..!!!”

“अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा..!!!”

“पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है..!!!”

“पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है..!!!”

“यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं..!!!”

“पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है..!!!”

“जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है..!!!”

“जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ..!!!”



पिता पर अनमोल वचन हमें अपने पिता से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पिता के उद्धरण हमें याद दिलाते हैं कि हम अपने पिता के साथ बिताए गए समय को संजोएं और वे हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए आभारी रहें। दरअसल, फादर कोट्स इन हिंदी हमारे पिता के प्रति हमारी भावनाओं और कृतज्ञता को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top